Mumbai Rains: मुंबई और उसके आस-पास के कुछ इलाकों में सोमवार सुबह तूफान आने के साथ ही हल्की बारिश हुई. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद यहां गरज के साथ छींटे पड़े हैं. मुंबई शहर, उसके उपनगरीय इलाकों और पड़ोस के ठाणे और पालघर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से वहां के लोगों को गर्म एवं चिपचिपे मौसम से कुछ राहत मिली है.
रविवार को भी, पुणे समेत राज्य के कुछ हिस्सों में तूफान और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई थी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मुंबई के मौसम विज्ञान के उप महानिदेशक के एस होसलिकर ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में तूफान के साथ ही बारिश भी हुई, खासकर आंतरिक इलाकों में.”
#Mumbai and some neighbouring areas experience light rain with thunderstorm today morning following the formation of a low pressure area in Arabian Sea. pic.twitter.com/oeTjmUgpAk
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 1, 2020
आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और गुजरात तट से टकरा सकता है. महाराष्ट्र के मु्ख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने की रविवार को अपील की थी.
राज्य सरकार ने किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए कोंकण तट के पास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं. ठाकरे ने पिछले हफ्ते सरकार, आईएमडी, बृहन्मुंबई महानगरपालिका, सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों के साथ मॉनसून की तैयारी को लेकर बैठक की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)