अंबानी के घर के बाहर वाहन खड़ा करने की जिम्मेदारी लेने वाला पत्र फर्जी हो सकता है: पुलिस
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक के साथ वाहन पार्क करने की जिम्मेदारी लेने वाला पत्र फर्जी प्रतीत होता है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
मुंबई, 2 मार्च: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक के साथ वाहन पार्क करने की जिम्मेदारी लेने वाला पत्र फर्जी प्रतीत होता है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. रविवार को टेलीग्राम ऐप पर डाले गए पत्र में ‘जैश उल हिंद’ नामक संगठन ने वाहन पार्क करने की जिम्मेदारी ली थी.
पुलिस ने बताया कि उसी दिन शाम को एक और पत्र सामने आया था जिसमें एक समूह ने दावा किया था कि वह ‘असली’ जैश उल हिंद है और उसने पहला वाला संदेश नहीं भेजा था और अम्बानी के घर के बाहर मिले वाहन से कोई लेना देना नहीं है.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को जांच में कुछ नहीं मिला था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह केवल एक मजाक था.
संबंधित खबरें
America: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश और नीता अंबानी से की मुलाकात, शपथ ग्रहण से पहले डिनर पार्टी में हुए शामिल (See Pic)
Reliance Jio IPO: क्या रिलायंस जियो अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है? इसकी कीमत 120 बिलियन डॉलर से ज़्यादा हो सकती है; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी ला रहे हैं इतिहास का सबसे बड़ा IPO; जानें कब होगा लॉन्च और कितनी होगी वैल्यूएशन
मुकेश अंबानी को भारी नुकसान, Reliance Jio ने चार महीने में गंवाए 1.65 करोड़ यूजर्स
\