Maharashtra MLC Elections: महाराष्ट्र विधान परिषद का 26 जून को चुनाव, MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अभिजीत पानसे को कोंकण स्नातक सीट से बनाया उम्मीदवार
Raj Thackeray (Photo credits Twitter)

Maharashtra MLC Elections: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने विधान परिषद चुनावों में कोंकण स्नातक सीट से सोमवार को फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे को अपना उम्मीदवार घोषित किया. इस समय इस सीट का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निरंजन देवखारे कर रहे हैं.  मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के ‘महायुति’ को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की थी.

राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी समर्थन की घोषणा की थी और कहा था कि लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस साल के आखिर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी शुरू करने को कहा था. मनसे महासचिव शिरीष सावंत ने सोमवार को कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए पानसे की उम्मीदवारी की घोषणा की. यह भी पढ़े:PM मोदी को मेरा बिना शर्त समर्थन, महाराष्ट्र में NDA को मिला MNS का साथ, राज ठाकरे ने किया ऐलान

विधान परिषद की चार सीटों - मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक के सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव होने हैं. भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं.  नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात जून है। मतदान 26 जून को होगा और परिणाम एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)