ICAI CA November 2020 Exam: परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे मेल भेजने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई
ऑनलाइन /प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 21 नवंबर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे मेल भेजने के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ऐसी हरकत के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. आईसीएआई ने एक बयान में कहा, "कुछ परीक्षा केंद्रों द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि उन्हें नवंबर में होने वाली सीए परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ उम्मीदवारों से धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं."

बयान में कहा गया है कि संस्थान ने ऐसी हरकतों को बहुत गंभीरता से लिया है. यह संस्थान की परीक्षा प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के समान है और यह चार्टर्ड अकाउंटेंट कानून, 1949 के प्रावधानों के तहत एक वैधानिक कार्य है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: लखनऊ के कृष्णा नगर और जानकीपुरम परीक्षा केंद्रों में JEE 2020 परीक्षा कर दी गई रद्द? PIB ने किया इस वायरल पोस्ट की सच्चाई का खुलासा

संस्थान ने कहा कि कुछ ऐसे छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है. आईसीएआई ने परीक्षा से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए छात्रों की मदद की खातिर एक ‘गूगल फोरम’ भी बनाया है.