World Environment Day 2020: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा- मौजूदा संकट को देखते हुए प्रकृति का आदर करना सीखें
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits- PTI)

जयपुर, 5 जून: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा संकट को देखते हुए हमें प्रकृति का आदर सम्मान करना सीखना चाहिए. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर गहलोत ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि उन्हें मौजूदा संकट के समय में प्रकृति को पोषित व संरक्षित करने के लिए उसका आदर व सम्मान करना सीखना चाहिए.

गहलोत के अनुसार पृथ्वी के संसाधनों पर सभी मानव सहित सभी प्रजातियों की साझी हिस्सेदारी है और समूची पारिस्थितिकी फले फूले इसके प्रयास होने चाहिए. गहलोत ने लिखा है,  "संरक्षक बनें, शोषक नहीं."

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2020 Greetings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया आह्वान कहा- जैव विविधता को संरक्षित रखने का संकल्प दोहराएं

उन्होंने कह, "विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुखद एवं सुरक्षित भविष्य मिल सके."