पटना, 15 जून: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर रविवार को बिहार में विभिन्न दलों ने नेताओं ने शोक प्रकट किया. राजपूत बिहार के रहने वाले थे. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपूत के निधन पर दुख जताया. कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, "आत्महत्या कोई समाधान नहीं है."
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शोक संदेश जारी किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा कि सुशांत अब नहीं हैं. पूर्व सांसद लवली आनंद और पप्पू यादव अभिनेता के राज्य में स्थित घर गए और राजपूत के पिता के प्रति संवदेना व्यक्त की. उन्होंने इस मामले में संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की.
country. He was a true all rounder and my heart goes out to the aggrieved family....and all his friends and well wishers...
Suicide is never a way out!
My deepest condolences to his devastated family and his loved ones....Praying that his soul rests in peace..#RIP
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 14, 2020
यह भी पढ़ें: RIP Sushant Singh Rajput: आज मुंबई में होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार, पटना से आया परिवार
#SushantSinghRajput has been murdered, he cannot commit suicide. I demand CBI enquiry into the matter: Jan Adhikar Party Chief Pappu Yadav, at the actor’s residence in Patna, where his family resides. (14.06.2020) pic.twitter.com/WNFlvLWirA
— ANI (@ANI) June 15, 2020
आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि फिल्म उद्योग में बिहारियों के खिलाफ वैर की भावना के कारण अभिनेता को 34 साल की कम उम्र में मौत को गले लगाना पड़ा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)