Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत स्थिर, कृपया प्रार्थना करें कि वह जल्दी ठीक हो जाएं- प्रवक्ता
लता मंगेशकर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: शहर के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत स्थिर है. उनकी प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद नौ जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण थे.

उनकी प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने एक बयान में बताया ‘‘लता दी की हालत स्थिर है. डॉक्टरों से अनुमति मिलने के बाद उन्हें घर लाया जाएगा.’’ Lata Mangeshkar Health Update: ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं लता मंगेशकर, कोविड-19 के साथ न्यूमोनिया से हैं पीड़ित

दो दिन पहले कहा जा रहा था कि लता मंगेशकर की हालत ठीक नहीं है. उनकी प्रवक्ता ने इन खबरों को गलत बताया था.

अनुषा ने कहा था ‘‘यह देख कर व्यथा होती है कि झूठी खबर फैलाई जा रही है. कृपया ध्यान दें कि लता दीदी की हालत स्थिर है. वह आईसीयू में ही हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. कृपया प्रार्थना करें कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और घर लौट आएं.’’

सुर साम्राज्ञी और भारत की स्वर कोकिला कहलाने वाली लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में की थी. तब उनकी उम्र मात्र 13 साल थी. उन्होंने अलग अलग ओं में 30,000 से अधिक गीत गाए हैं.