ईटानगर, 4 अप्रैल : अरुणाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन से ‘निचली सुबनसिरी पनबिजली परियोजना’ के मुख्य बांध को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एनएचपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. असम की सीमा से सटे गेरुकामुख में सुबनसिरी नदी पर 2000 मेगावाट की ‘निचली सुबनसिरी पनबिजली परियोजना’’ को राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) द्वारा निष्पादित किया जा रहा है.
परियोजना से संबद्ध एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक विपिन गुप्ता ने कहा, “भूस्खलन (सोमवार को) के कारण निर्माणाधीन परियोजना के मुख्य बांध को कोई नुकसान नहीं हुआ है.” यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश से द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की
डोलुंगमुख के सर्किल अधिकारी डॉ. एलिजाबेथ दुपक ने कहा कि भूस्खलन बड़े पैमाने पर नहीं था और इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विद्युत परियोजना दुपक के अधिकार क्षेत्र में आती है.