नयी दिल्ली, 28 मई कांग्रेस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक के बाद आरोप लगाया कि केंद्र के स्तर पर संवेदना के अभाव के चलते कोविड संबंधी जीएसटी में राहत के कदमों में अवरोध पैदा हो गया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बैठक के बाद यह आरोप लगाया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार के स्तर पर संवेदना के अभाव के कारण कोविड संबंधी जीएसटी पर राहत में विराम लग गया।’’
जीएसटी राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति के विषय का उल्लेख करते हुए बादल ने कहा, ‘‘जीएसटी संबंधी क्षतिपूर्ति के लिए एक प्राथमिक स्तर के गणित शिक्षक की जरूरत है। केंद्र सरकार ने प्रस्तावित क्षतिपूर्ति को 33 प्रतिशत तक कम कर दिया है।’’
इस डिजिटल बैठक में में कोविड-19 के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि, ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयुक्त होने वाली दवा के आयात पर शुल्क में छूट का फैसला किया गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिषद की बैठक के बाद बताया कि चिकित्सा सामग्री और टीके पर कर ढांचे को लेकर मंत्रियों का समूह विचार विमर्श करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों की जीएसटी राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिये केन्द्र सरकार पिछले वर्ष की तरह ही इस साल भी कर्ज उठायेगी और उसे राज्यों को जारी करेगी। इस साल यह राशि 1.58 लाख करोड़ रुपये होगी।’’
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)