देश की खबरें | कोविड-19 की दूसरी लहर की आशंका नहीं, लेकिन इससे निपटने को महाराष्ट्र तैयार : टोपे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जालना/मुंबई, दो नवंबर महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका नहीं है, लेकिन अगर ऐसी परिस्थिति उभरती है तो राज्य इससे निपटने को लेकर तैयार है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को यह बात कही।

उधर, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,009 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में काबुल यूनिवर्सिटी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की: 2 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 नमूनों के परीक्षण में वृद्धि की गई जबकि मुंबई में नागरिक निकाय 44 स्थानों पर निशुल्क परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करा रहा था।

टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उचित समय पर धार्मिक पूजा स्थलों को दोबारा खोले जाने संबंधी निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़े | Kabul University Attack: पीएम मोदी ने की काबुल हमले की निंदा, कहा- आतंक के खिलाफ संघर्ष में हम अफगानिस्तान के साथ.

इस बीच, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,009 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,87,784 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

वहीं, कोविड-19 के 104 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 44,128 हो गई। इस बीच, सोमवार को 10,225 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 15,24,304 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में वर्तमान में 1,18,777 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)