देश की खबरें | बिहार में कोविड19 से 10 और की मौत, 3934 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, नौ अगस्त बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर रविवार तक राज्य में कुल 429 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं इस अवधि में कोविड-19 के 3934 नए मरीज सामने आने के साथ बिहार में इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 हो गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में अमेरिका, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंची: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में चार, भागलपुर में दो तथा बांका, मुंगेर, नालंदा एवं पूर्वी चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से हुई।

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक जिन 429 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 81, भागलपुर में 36, गया में 28, रोहतास में 23, नालंदा में 22, मुंगेर में 20, भोजपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 16-16, वैशाली में 13, समस्तीपुर में 12, बेगूसराय एवं सारण में 11-11, दरभंगा, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 10-10, सिवान, अररिया एवं कैमूर में आठ-आठ, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं खगड़िया में छह-छह, जमुई एवं सीतामढ़ी में पांच-पांच, बांका, बक्सर, किशनगंज, लखीसराय, कटिहार मधेपुरा एवं पूर्णिया में चार-चार, अरवल, एवं सुपौल में तीन-तीन-तीन, मधुबनी एवं शेखपुरा में दो-दो तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Mumbai Loal Train wallet: लोकल ट्रेन में गायब 14 साल बाद मिला खोया हुआ पर्स, रेलवे पुलिस ने शख्स को लौटाया.

बिहार में शनिवार अपराह्न चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3934 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक 79,720 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 79,720 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 13,488, भागलपुर के 3450, मुजफ्फरपुर 3362, नालंदा के 3102, रोहतास के 2986, गया के 2873, बेगूसराय के 2823, कटिहार के 2534, सारण के 2501, वैशाली के 2399, पूर्वी चंपारण 2325, भोजपुर के 2303, सिवान के 2085, पश्चिम चंपारण के 2048, समस्तीपुर के 2138, पूर्णिया के 1929, मधुबनी के 1869, बक्सर के 1711, नवादा के 1645, खगड़िया के 1575, मुंगेर के 1567, गोपालगंज के 1535, सुपौल के 1449, औरंगाबाद के 1403, सहरसा के 1350, दरभंगा के 1272, जहानाबाद के 1262, सीतामढी के 1199, अररिया के 1156, जमुई के 1126, बांका के 1096, मधेपुरा के 1061, शेखपुरा के 1050, लखीसराय के 1043, किशनगंज के 1038, अरवल के 803, कैमूर के 739 तथा शिवहर जिले के 425 मामले शामिल हैं ।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 75,628 नमूनों की जांच की गयी और इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,642 मरीज ठीक हुए।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)