देश की खबरें | कोविड-19: मुंबई में सीरो सर्वे का दूसरा चरण प्रारंभ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 10 अगस्त बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने यह पता लगाने के लिए कि कोविड-19 कितना फैला है तथा कितने लोगों में इस रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई है, शहर में सोमवार से सीरो-सर्वे अध्ययन का दूसरा चरण शुरू कर दिया।

महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें एफ-नॉर्थ (दादर, माटुंगा तथा धारावी), एम-वेस्ट (देवनार और गोवांदी) तथा आर-नॉर्थ (दहीसर) वार्ड में सर्वे किया जाएगा। पिछले महीने इन्हीं इलाकों में ऐसा ही सर्वे किया गया था।

यह भी पढ़े | 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' के उद्घाटन अवसर पर आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है: रक्षा मंत्री : 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि इस अध्ययन से पता चल पाएगा कि संक्रमण कितना फैला है, तथा सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता (हर्ड इम्युनिटी) के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

अतिरिक्त निकाय आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि सर्वे के संबंध में कागजाती कार्रवाई आज से शुरू हो गई। सबकुछ तय योजना के मुताबिक चलता है तो सर्वे 12 दिन में पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ बीजेपी नेता मदन दिलावर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई कल तक के लिए स्थगित.

सीरोलॉजिकल सर्वे में किसी भी संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होने का पता खून की जांच से लगाया जाता है।

जुलाई माह के पहले पंद्रह दिन में हुए सीरो सर्वे में पता चला था कि मुंबई के तीन निकाय वार्डों की झुग्गी बस्ती में रहने वाली 57 फीसदी आबादी तथा गैर झुग्गी इलाकों में रहने वाले 16 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है। इसमें शहर में कोविड-19 के बिना लक्षण वाले संक्रमण के अधिक व्याप्त होने की जानकारी भी मिली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)