बेरूत में हुए बम धमाके को लेकर लेबनान की पूरी सरकार ने इस्तीफा दिया है.
Lebanon government resigns amid outrage over Beirut blast: Reuters— ANI (@ANI) August 10, 2020
सचिन पायलट ने अपनी शिकायतों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस द्वारा कमेटी गठन किए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताया है.
#WATCH Sonia Gandhi Ji heard all our concerns and the governance issues that we raised. Formation of the 3-member committee by the Congress President is a welcome step. I think all the issues will be resolved, says Sachin Pilot, Congress #RajasthanPoliticalCrisis pic.twitter.com/fxHPr9A7gY— ANI (@ANI) August 10, 2020
दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रखा गया है. मीडिया के हवाले से इस तरह की खबर हैं.
Former President Pranab Mukherjee is on ventilator support at Army's R&R hospital: Sources— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2020
कोरोना के हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या अब तक 3463 दर्ज की गई है. इसके साथ ही 1215 एक्टिव मामले हैं. जबकि राज्य में इस महामारी से अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी हैं.
The total number of #COVID19 cases in Himachal Pradesh is now 3,463 including 1,215 active cases, 2,205 recovered cases and 15 deaths: State Health Department— ANI (@ANI) August 10, 2020
मणिपुर के पूर्व सीएम इबोबी सिंह ने बीजेपी के विश्वास प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए राज्य में कानून का राज नहीं होने का आरोप लगाया है.
Manipur BJP government has won trust vote by voice vote in the Assembly. All 28 BJP MLAs, and 16 Congress MLAs were present during voting. 8 Congress MLAs were absent. After the trust vote, Congress MLAs raised protest & threw chairs in the well of the House. pic.twitter.com/YBuhwCsvsj— ANI (@ANI) August 10, 2020
मणिपुर की बीजेपी सरकार ने विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया है. मतदान के दौरान सभी 28 भाजपा विधायक, और 16 कांग्रेस विधायक मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस के आठ विधायक अनुपस्थित थे। विश्वास मत के बाद, कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया और सदन में कुर्सियां फेंक दीं.
Manipur BJP government has won trust vote by voice vote in the Assembly. All 28 BJP MLAs, and 16 Congress MLAs were present during voting. 8 Congress MLAs were absent. After the trust vote, Congress MLAs raised protest & threw chairs in the well of the House. pic.twitter.com/YBuhwCsvsj— ANI (@ANI) August 10, 2020
अंडमान निकोबार आइलैंड के चीफ सेक्रटरी जानकारी देते हुए बताया कि अंडमान निकोबार में कल से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया
Lockdown in Andaman and Nicobar Islands extended for one week from tomorrow; reduced number of flights and ships to operate: Chetan Sanghi, Chief Secretary, Andaman and Nicobar Islands pic.twitter.com/8PlwB3IzSf— ANI (@ANI) August 10, 2020
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के बारे में कहा- अगर वे नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें केवल अपना इस्तीफा वापस लेना है. मुझे लगता है कि पार्टी कार्यकर्ता, कांग्रेस वर्किंग कमिटी और सभी लोग इसे स्वीकार करेंगे, क्योंकि दिसंबर 2017 में उनका अध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ था.
If Rahul Gandhi is ready to resume the leadership, he only has to withdraw his resignation. I think party workers, Congress Working Committee & everyone will accept that because he was the incumbent President elected in December 2017: Shashi Tharoor, Congress— ANI (@ANI) August 10, 2020
रोमानिया में भारत के मौजूदा राजदूत राहुल श्रीवास्तव, को मोल्दोवा का राजदूत बनाया गया है
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9181 नए मरीज पाए गए, 293 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,24,513 हो गई है. जिसमें 1,47,735 एक्टिव मामले शामिल हैं. वहीँ 18,050 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3,58,421 लोगों इस महामारी से ठीक हुए हैं
9,181 new #COVID19 positive cases, 6,711 discharges and 293 deaths have been reported in Maharashtra today. Total number of cases now at 5,24,513 including 1,47,735 active cases, 18,050 deaths and 3,58,421 recoveries: State Health Department pic.twitter.com/zvqwpulIme— ANI (@ANI) August 10, 2020
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज से इंटरनेट के नये युग का आरंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 महीने पहले जिस हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, आज वो उसका उद्घाटन करने वाले हैं. चेन्नई से अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के बीच 2X200 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ और फिर पोर्ट ब्लेयर से अंडमान-निकोबार के 7 अलग-अलग द्वीपों के बीच 2X100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में जांच को जारी रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने आज रिया चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पीठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा ईडी आज रिया के सीए और उनके पिता से भी पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा ईडी ने शनिवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश के क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं कई हिस्सों में उमस के चलते लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है. ऐसे में आज के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक केरल पर मॉनसून का उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा जिससे भारी वर्षा बनी रहेगी. तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है.
वहीं विश्वभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ पार पहुंच गया है. अमेरिका, ब्राजील और भारत में दुनिया के 52 फीसदी मरीज हैं, बाकी 150 देशों में सिर्फ 48 फीसदी मरीज मिले हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.12 लाख नए मामले आए, जबकि 4555 लोगों की मौत हुई. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 28 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 63 लाख 88 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.