गुवाहाटी, 9 अगस्त: असम में थियेटरों में काम करने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) से आर्थिक सहायता की मांग की है क्योंकि वे कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मद्देनजर कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. असम के थियेटर कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल प्रोफेशनल थियेटर वर्कर्स ने शनिवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की गई है.
प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने कई थियेटर कलाकारों, रंगमंच कर्मियों और कर्मचारियों के कॅरियर को बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि थियेटर कर्मचारियों को गंभीर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास इस महामारी के कारण लगभग चार महीने से कोई काम नहीं है.
ज्ञापन में कहा गया है, "कई सब्जियां बेच रहे हैं, जबकि कुछ दिहाड़ी मजदूर बन गए हैं. कुछ थियेटर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को बेच कर गुजारा कर रहे हैं." राज्य भर में थियेटर समूहों के विभिन्न विभागों में काम कर सैकड़ों लोग अपनी आजीविका कमाते हैं. ये लोग पटकथा लेखन, अभिनय, मंच सजाने, मेकअप और लाइट जैसे अलग-अलग विभागों में काम करते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)