लखनऊ, 18 नवंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत हो गई तथा 2390 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7441 हो गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2390 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, 2529 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त 21954 कोविड-19 संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में इस संक्रमण से उबरने की दर 94.31% हो गई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की एक नयी लहर आने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार की सभी लोगों से अपील है कि वे सावधान रहें।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार को राज्य में 121362 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 73 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लक्षित वर्गों से नमूने लेने का दूसरा चरण 19 नवंबर से शुरू होगा, जो 30 नवंबर तक चलेगा।
प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत शहरी मलिन बस्तियों, अस्थाई कारागारों, बाल सुधार गृहों, वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, रेहड़ी वालों तथा शिक्षकों के नमूने लेकर उनकी जांच की जाएगी।
इस अभियान का पहला चरण 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाया गया था।
सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)