लखनऊ, 18 नवंबर. देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इस वायरस से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना के चलते हर सेक्टर को नुकसान उठाना पड़ा है. कई उद्योग धंधे, फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. इसी बीच यूपी (Uttar Pradesh) के अलीगढ (Aligarh) में घंटियों का व्यापार प्रभावित हुआ है. एक व्यापारी ने कहा कि कोरोना काल में मेले,त्योहारों सहित कई चीजों पर लगी पाबंदी के चलते घंटियों के व्यवसाय पर असर पड़ा है.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते घंटियों के व्यापार में नुकसान का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ एक व्यापारी ने कहा कि कोरोना काल में मेले, त्योहारों आदि पर लगी पाबंदियों से घंटियों का व्यापार प्रभावित. एक फैक्ट्री मालिक ने कहा कि छठ पूजा के लिए हम एक साल पहले से माल तैयार करते थे. इस वक्त मेरे पास करोड़ों का माल पड़ा हुआ है, काफी फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं. बैंक से भी कितना कर्ज़ा लें. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: यूपी में कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत, 2237 नए मामले आए सामने
ANI का ट्वीट-
यूपी, अलीगढ़: कोरोना काल में मेले, त्योहारों आदि पर लगी पाबंदियों से घंटियों का व्यापार प्रभावित। फैक्ट्री मालिक ने कहा, "छठ पूजा के लिए हम एक साल पहले से माल तैयार करते थे। इस वक्त मेरे पास करोड़ों का माल पड़ा हुआ है, काफी फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं। बैंक से भी कितना कर्ज़ा लें।" pic.twitter.com/sCIPhHRd4Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2020
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में रिकवर होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,221 हो गई है. प्रदेश में रिकवरी रेट 94.31 फीसदी है. सक्रिय मामलों की संख्या 21,954 है. संक्रमित लोगों में से कुल 7441 लोगों की मृत्यु हुई है.