AK Antony Tests Positive For COVID-19: भारत के पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती
पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर दूरे अन्य राज्यों की तरह भारत भी परेशान हैं. लेकिन राहत की बात है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में काफी कमी आई हैं. लेकिन अभी भी लोगों को कोरोना महामारी के नियमों का पालन करना होगा. क्योंकि कोरोना महामारी अभी भी लोगों को अपने चपेट में लेते ही जा रही हैं. इस बीच कोरोना महामारी को लेकर खबर पूर्व रक्षामंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी (A.K Antony) के बारे में हैं. वे और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए. पिता एके एंटनी और मां को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे अनिल के. एंटनी ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी हैं.

बेटे अनिल के. एंटनी ने ट्वीटर के जरिये पर जानकारी देते हुए कहा है कि मेरे पिता एके एंटनी और माता एलिजाबेथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों लोगों को दिल्ली के एस्म में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत स्थिर हैं. उनके लिए प्रार्थना करें.  यह भी पढ़े: CM N. Biren Singh Tests Positive For COVID-19: मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं अनिल के मैसेज के जवाब में कई लोगों ने उनके माता-पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

बता दें कि एके एंटनी कांग्रेस पार्टी में एक वरिष्ठ नेता के रूप  जाने जाते हैं. वे यूपीए सरकार में  रक्षा मंत्री और केरल के सीएम भी रह चुके हैं. उनका जन्म जन्म 28 दिसम्बर 1940  केरल के  चेर्तला में हुआ हैं. उनका पूरा नाम  अरक्कप्परम्पिल कुर्यान एंटोनी हैं. जिन्हें लोग एके एंटनी के नाम से जानते हैं .