नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर दूरे अन्य राज्यों की तरह भारत भी परेशान हैं. लेकिन राहत की बात है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में काफी कमी आई हैं. लेकिन अभी भी लोगों को कोरोना महामारी के नियमों का पालन करना होगा. क्योंकि कोरोना महामारी अभी भी लोगों को अपने चपेट में लेते ही जा रही हैं. इस बीच कोरोना महामारी को लेकर खबर पूर्व रक्षामंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी (A.K Antony) के बारे में हैं. वे और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए. पिता एके एंटनी और मां को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे अनिल के. एंटनी ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी हैं.
बेटे अनिल के. एंटनी ने ट्वीटर के जरिये पर जानकारी देते हुए कहा है कि मेरे पिता एके एंटनी और माता एलिजाबेथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों लोगों को दिल्ली के एस्म में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत स्थिर हैं. उनके लिए प्रार्थना करें. यह भी पढ़े: CM N. Biren Singh Tests Positive For COVID-19: मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
My dad Mr. AK Antony and mom Mrs. Elizabeth Antony, both of them have tested positive for COVID19 and have been admitted at AIIMS, Delhi. Their conditions are stable. Do keep us in your thoughts and prayers.
— Anil K Antony (@anilkantony) November 18, 2020
Distressed to learn that Former Defence Minister Sh. A.K Antony ji has tested positive for COVID 19.
I pray that each new day brings you closer to a swift recovery. Get Well Soon Sir 🙏 pic.twitter.com/KSV976bgkm
— Srinivas B V (@srinivasiyc) November 18, 2020