देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण के मामले 177 बढ़कर 2,341 हुए
जियो

श्रीनगर, 30 मई जम्मू कश्मीर में 10 गर्भवती महिलाओं समेत 177 लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाये जाने के साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 2,341 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कश्मीर से 125 जबकि जम्मू से 52 नये मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-कोविड-19 एक चुनौती है, लेकिन बड़ा अवसर भी.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ शनिवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 177 नये मामले सामने आये।’’

उन्होंने बताया कि इन नये मरीजों में दस गर्भवती महिलाएं भी हैं।

यह भी पढ़े | झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिये काउंसलिंग के बाद ‘स्पॉट राउंड’ के दिये निर्देश.

अधिकारियों के मुताबिक अब इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 2,341 हो गये हैं।

इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1405 मरीज उपचाररत हैं। इनमें कश्मीर में 1037 तथा जम्मू में 368 उपचाररतहैं। कोविड-19 के 908 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 28 मरीज इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)