कोरोनावायरस: हरियाणा के ये आंकड़े पुरुषों को दे सकते है टेंशन
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 (Coronavirus) के मरीजों में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं और संक्रमण के कुल मामलों में से कई युवा वर्ग में आते हैं. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े साझा करते हुए बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से 46 प्रतिशत तबलीगी जमात के सदस्यों से संबंधित हैं. विज ने कहा कि 25 अप्रैल तक राज्य में 273 मामलों के आंकड़ों के मुताबिक 78 प्रतिशत मरीज पुरुष थे जबकि 22 प्रतिशत महिलाएं थीं.

कुल मामलों में से 74 लोग 25 से 34 वर्ष की आयु के थे, 53 लोग 15 से 24 वर्ष की उम्र के थे, 22 मरीज 65 से 74 साल की उम्र के थे जबकि कोई भी मरीज 85 वर्ष से अधिक आयु का नहीं था. इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित हरियाणा के कुछ जिलों में मंगलवार को संक्रमण के सात नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 308 हो गई. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : हरियाणा को दक्षिण कोरियाई किटों से जांच करने की केंद्र से मंजूरी मिली

राज्य सरकार द्वारा जारी एक चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया है कि हरियाणा में अभी कोविड-19 के 81 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 224 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है.