बेंगलुरु, 15 जून कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 100 के पार चली गई जबकि 204 नए मरीजों के सामने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 7,734 तक पहुंच गया। ।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि बुधवार को विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ हुए 348 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में कोविड-19 के 4,804 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | अखिलेश यादव ने कहा- भारत सरकार चीन को सामरिक के साथ आर्थिक जवाब भी दे.
बुलेटिन के मुताबिक शहर के 26 और 90 साल के दो व्यक्तियों समेत आठ लोग इस वायरस के चलते बुधवार को अपनी जान गंवा बैठे, जिसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 102 हो गयी है।
विभाग के मुताबिक, बुधवार को राज्य में 2,824 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 2,752 को विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है जबकि 72 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज.
बुधवार को सामने आए 204 नए मरीजों में से 106 अन्य राज्यों से लौटे लोग हैं, जिनमें से अधिकतर महाराष्ट्र से लौटे हैं। दो विदेश यात्रा से लौटे हैं।
नये मामलों में 55 मरीज बेंगलुरु शहरी से,37 यादगिर से, 29 बेल्लारी से, 19 कलबुर्गी से और 12 बीदर से हैं। बाकी 52 नये मरीज 13 अन्य जिलों से हैं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)