भुवनेश्वर, 22 अगस्त ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 2,819 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 75,537 पहुंच गयी, वहीं नौ और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 399 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संक्रमितों में लोकसभा सदस्य और सत्तारूढ़ बीजद की नेता मंजूलता मंडल भी हैं। उन्होंने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण का पता चलने के बाद घर में पृथक-वास में हैं।
भद्रक लोकसभा से सांसद मंडल ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद मैंने जांच कराई और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। मेरी सेहत ठीक है और मैं घर में पृथक-वास में हूं। जो भी पिछले कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे मेरा अनुरोध है कि पृथक-वास में रहें और अपनी जांच कराएं।’’
इससे पहले बारगढ़ से भाजपा सांसद सुरेश पुजारी भी संक्रमित पाये गये थे।
सप्ताह की शुरुआत में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री सुशांत सिंह के संक्रमित होने का पता चला था।
राज्य में पिछले कुछ महीने में कम से कम छह विधायक संक्रमण का शिकार हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय संक्रमण के 24,581 मामले हैं, वहीं 50,504 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)