Boat Capsized In Bihar: समस्तीपुर के करेह नदी में नाव पलटने से लापता हुए 3 लोग, 20 से 25 यात्री थे सवार; सर्च ऑपरेशन जारी
करेह नदी में नाव पलटने से 3 लोग लापता (Photo Credits: ANI)

समस्तीपुर: बिहार (Bihar) में कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है, लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर बढ़ जाने के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ (Flood) की भयावह स्थिति बनी हुई है, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आफत की बारिश (Heavy Rain) आसमान से कहर बनकर टूट रही है, जिससे नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर आ गया है. इस बीच हैरान करने वाली खबर समस्तीपुर से सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में करेह नदी (Kareh River) में एक नाव पलटने (Boat Capsized) के कारण 3 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस नाव में 20-25 लोग सवार थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, करेह नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट जाने के कारण 3 लोग लापता हो गए हैं. नाव में 20 से 25 लोग सवार थे. यहा राहत की बात तो यह है कि नाव पर सवार अन्य सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता हुए लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें: यूपी: सरयू नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 1 की मौत और 3 लापता

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार के दरभंगा जिले स्थित हायाघाट थाना क्षेत्र में करेह नदी में नाव पलटने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि करेह नदी की धार में गोड़िहाड़ी गांव के पास तेज आंधी और बारिश के कारण नाव पलट गई, नाव पर सवार 10 लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.