तिरुवनंतपुरम, 31 अगस्त केरल में कोविड-19 के 1530 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 75,000 से ज्यादा हो गयी ।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 75,384 हो गयी है। संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 294 हो गयी है ।
एक विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि 1693 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ कुल 51,542 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 23,488 मरीजों का उपचार चल रहा है ।
विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में 19,366 पृथक -वास वार्ड हैं और 1,98,843 लोगों की निगरानी की जा रही है ।
संक्रमण के नए मामलों में 29 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं , 54 लोग विदेश से आए थे, 80 लोग दूसरे राज्यों से आए।
तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 221, एर्नाकुलम में 210 और मल्लपुरम में 177 मामले आए ।
पालक्कड़ से 42, वायनाड 25 और इडुक्की से 15 मामले सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY