नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) का दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां पर इलाज के दौरान 84 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वे पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं उनके निधन पर हर कोई उन्हें श्रधांजली दे रहा है. वहीं उनके निधन पर देश में 7 दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबियत खराब होने पर उन्हें 10 अगस्त को सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था. अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की लगातार उनके इलाज में लगी हुई थी. करीब 20 दिन तक अस्पताल में चलते इलाज के बाद उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: Former President Pranab Mukherjee dies: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, जानें उनके राजनीतिक सफर से जुड़ी अहम बातें
Govt announces 7-day state mourning on demise of former president Pranab Mukherjee
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2020
उनके निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, आदि नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया है. वहीं उनके निधन के बाद कल दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.