देश की खबरें | मेघालय में कोविड-19 के मामले 100 से ज्यादा हुए

शिलांग, नौ जुलाई मेघालय में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के पांच नए मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में दो सीमा सुरक्षा बल के जवान भी हैं। पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 104 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

यह भी पढ़े | भारत में Covaxin और ZyCoV-D वैक्सीन का जल्द शूरू होगा ह्यूमन ट्रायल, कोरोना के इलाज को लेकर मिल सकती है बड़ी खुशखबरी.

मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बुधवार की रात ट्वीट किया कि पांच में से दो नये मरीज हाल ही में दिल्ली और बिहार से लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 104 मामलों में से 57 लोगों का उपचार चल रहा है, 45 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े | Vande Bharat Mission: वंदे भारत मिशन से हुई 5 लाख 80 हजार भारतीयों की वतन वापसी.

उन्होंने बताया कि राज्य में तैनात बीएसएफ के जवानों में से अभी तक 27 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमर वार ने कहा कि बीएसएफ के 27 जवान और एक अन्य व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अभी तक पुष्टि हुई है, जबकि 108 अन्य की रिपोर्ट अभी आनी है।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के 1,006 जवानों की रैपिड एंटीजन जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)