नयी दिल्ली, 28 मई एक अध्ययन में कहा गया है कि अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों और लोक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए व्यापक मोबाइल स्वास्थ्य समाधान विकसित करके कोविड-19 के खिलाफ देश के संघर्ष को मजबूत किया जा सकता है।
अध्ययन में जोर दिया गया है कि बीमारी पर निगरानी रखने के लिए जरूरी होने पर ही हस्तक्षेप किया जाए और वह भी कम से कम।
‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ (आईजेएमआर) में ऑनलाइन प्रकाशित अध्ययन में इस बात पर जोर दिया गया है कि लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क का पता लगाने के लिए एक एकल मोबाइल एप्प को सामुहिक रूप से डाउनलोड करें।
यह अध्ययन दिल्ली स्थित जॉर्ज इंस्ट्टियूट फॉर ग्लोबल हेल्थ, गूगल प्ले और एप्पल एप्प स्टोर के शोधार्थियों द्वारा किया गया है। इसमें 'कोविड-19', 'कोरोना वायरस' और 'महामारी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके खोज की गई।
यह भी पढ़े | टिड्डी दल का आक्रमण: महाराष्ट्र के गोंदिया की तरफ बढ़ रहा टिड्डी दल, अधिकारियों ने सावधान रहने को कहा.
इसके अलावा, ' भारत में कोविड-19 मोबाइल एप्प' शब्द का इस्तेमाल करके कोविड-19 से संबंधित विभिन्न एप्प की भी खोज की गई।
अध्ययन के मुताबिक, यह खोज अप्रैल के पहले हफ्ते में की गई थी और तीन मई को इसे अपडेट किया गया।
इसने बताया कि चयनित विभिन्न एप्प की समीक्षा, महामारी निगरानी पर सामग्री और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मीडियो रिपोर्टों के आधार पर कोविड-19 संबंधित विभिन्न एप्प की एक सूची बनाई गई।
अध्ययन में कहा गया है कि भारत में आम जनता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य प्रणाली प्रबंधकों और डेटा सेवा एप्प की श्रेणियों के तहत एप्प के कार्यों को वर्गीकृत करने के लिए ' डिजिटल हेल्थ इंटरवेंशन' पर डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देश का भी उपयोग किया गया।
अध्ययन के दौरान शोधार्थियों ने पाया कि केंद्र समेत विभिन्न सरकारों ने इस संकट से निपटने के लिए मोबाइल एप्प विकसित करने के लिए निवेश किया है।
इसमें कहा गया है कि खोज में 346 संभावित कोविड-19 एप्प मिले, जिनमें से 50 समावेश के मापदंड को पूरा करते हैं।
इनके आधार पर, निवारक उपायों से संबंधित जानकारी का प्रसार और पृथक वास में भेजे गए व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखने को लेकर क्रमशः 27 और 19 एप्प हैं।
अध्ययन में आठ एप्प संपर्क का पता लगाने और हॉटस्पॉट का पता लगाने से संबंधित हैं।
इसमें बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय उपाय किए हैं। यह एप्प फिलहाल 11 भारतीय ओं में उपलब्ध है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)