आइजोल, 18 दिसंबर: रियल कश्मीर एफसी ने बुधवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में आखिरी मिनट में गोल करके आइजोल एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया. आइजोल ने लालरिनजुआला के 56वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बनाई. रियल कश्मीर की तरफ से शाहिद नजीर ने 90वें मिनट में बराबरी का गोल किया. यह भी पढें: FIFA Awards 2024 Highlights: दोहा में फीफा अवार्ड का ऐलान, यहां देखें सभी विजेताओं की लिस्ट व समारोह की खास झलकियां
इस मैच के ड्रॉ रहने के बाद रियल कश्मीर छह मैचों में नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि आइजोल समान मैचों में छह अंक जुटाकर 10वें स्थान पर है.
गोवा के राया में खेले गए एक अन्य मैच में चर्चिल ब्रदर्स ने डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हराया.
चर्चिल के लिए लल्लियानसांगा रेंथली (15वें) और वेडे लेके (75वें) ने गोल किए. इस जीत के बाद चर्चिल छह मैच में 13 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि डेम्पो 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)