ब्रिटेन: ब्लेनहेम पैलेस से चोरी हुआ करोड़ों का Golden Toilet, अमेरिका के नाम से दुनिया भर में मशहूर था यह सोने का शौचालय
गोल्डन टॉयलेट (Photo Credits: Video Screengrab/ YouTube)

ब्रिटेन (United Kingdom) स्थित ऑक्सफोर्डशायर (Oxfordshire) के ब्लेनहेम पैलेस (Blenheim Palace) में रखे करोड़ों के सोने के टॉयलेट (Golden Toilet) पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. बता दें कि 'अमेरिका' नाम (Golden Toilet America) से दुनिया भर में मशहूर यह गोल्डन टॉयलेट 18 कैरेट सोने से बना हुआ है. सोने के इस शौचालय की कीमत 1.25 मिलियन डॉलर ($1.25 Millions) बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन से पश्चिम में करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित ब्लेनहेम पैलेस में दो दिन पहले ही करोड़ों के इस टॉयलेट को इटली के कलाकार मौरीजियो कैटलान (Italian artist Maurizio Cattelan) ने अपनी आर्ट प्रदर्शनी में रखा था और इस पैलेस को आम लोगों के लिए खोला गया था.

बताया जाता है कि पुलिस को शनिवार की सुबह 4.57 बजे टॉयलेट चोरी होने की जानकारी मिली. पलिस के मुताबिक, सोने के टॉयलेट पर हाथ साफ करने के बाद चोर वहां से करीब 4.50 बजे फरार हो गए. हालांकि इस मामले में 66 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस चोरी किए गए सोने के टॉयलेट को बरामद नहीं कर पाई है, लेकिन सोने के शौचालय के साथ-साथ अपराधियों की भी तलाश की जा रही है.

इस घटना के बाद यूनेस्को विश्व विरासत स्थल (UNESCO World Heritage Site) और विस्टन चर्चिल के जन्मस्थान ब्लेनहेम पैलेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी और बताया कि टॉयलेट चोरी होने के की वजह से इस इमारत को काफी क्षति हुई है. यह भी पढ़ें: 18 कैरेट सोने से बना कमोड ब्लेनहीम पैलेस में लगाया जाएगा, जनता भी कर सकेगी इस्तेमाल, देखें वीडियो

करोड़ो की कीमत वाला सोने का टॉयलेट हुआ चोरी- 

खबरों के मुताबिक, जैसे ही चोरी की यह घटना सामने आई, इटालियन कलाकार कैटेलन ने चोरों की प्रशंसा करते हुए उन्हें ग्रेट परफॉर्मर कहा. उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी करके मजाकिया अंदाज में कहा कि प्रिय चोर, अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो मुझे बताएं कि आपको सोने के टॉयलेट पर यूरीन करना कैसा लगा?

गौरतलब है कि अमेरिका के नाम से मशहूर गोल्डन टॉयलेट को सर चर्चिल के जन्मस्थान पर एक प्रदर्शनी में रखा गया था और यहां आनेवाले विजिटर्स को सोने के टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए 3 मिनट का समय दिया गया था. थेम्स वैली पुलिस का मानना है कि डकैती में कम से दो वाहनों का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है और महल की ओर से भी पुलिस की जांच में सहयोग किया जा रहा है.