
Sahrasa Marriage Twist: बिहार के सहरसा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला की शादी 12 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. शादी के बाद भी उसका अपने प्रेमी से संपर्क बना रहा. वहीं, महिला का प्रेमी भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं.
16 दिसंबर की रात महिला का पति घर लौटा, तो उसने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. गुस्साए पति ने दोनों की पिटाई कर दी. इसके बाद पति ने गांव वालों की मदद से उसी दरवाजे पर प्रेमी से पत्नी की शादी करवा दी.
पति ने पत्नी की कराई उसके प्रेमी से शादी
सहरसा -तीन बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, पति ने ही पत्नी की बॉयफ्रेंड से करा दी शादी; 12 साल पहले किया था लव मैरिज#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/v0yPbgywOq
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 18, 2024
पुलिस ने भी करवाई शादी
मामले के बाद बैजनाथपुर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को थाने बुलाया. पूछताछ में महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने की सहमति जताई. इसके बाद पुलिस ने हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी. थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि महिला और पुरुष दोनों बालिग हैं, इसलिए उन्हें कानूनी सहमति के बाद साथ भेज दिया गया.
ग्रामीणों में चर्चा का विषय
इस अनोखे घटनाक्रम ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है. जहां कुछ लोग इसे सामाजिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कई लोग पति के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.