लखनऊ, 24 अगस्त पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 61 और रोगियों की मौत होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,987 पहुंच गयी है। वहीं 4,677 नये मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 1,92,382 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में फिलहाल 49,288 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,40,107 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 72.82 प्रतिशत है।
यह भी पढ़े | कर्नाटक सरकार ने संशोधित गाइडलाइन में ढील, कोई क्वारंटाइन नहीं, सेवा सिंधु पोर्टल पर कोई पंजीकरण नहीं.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,677 के नये मामलों में से 749 लखनऊ से, 266 कानपुर से, प्रयागराज और गोरखपुर से 198-198, मुरादाबाद से 143, गौतमबुध नगर से 138, अलीगढ़ के 124, सहारनपुर से 118, महाराजगंज 107, गाजियाबाद 106 और लखीमपुर खीरी के 104 मामले शामिल हैं।
बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 से हुई मौतों में कानपुर में 13, लखनऊ में पांच, प्रयागराज और मेरठ में चार-चार रोगियों की मौत हुई है।
प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 1,21,553 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 46,74,620 नमूनों की जांच की गयी है।
इसबीच सोमवार दोपहर हुई अनलॉक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर पूरी सक्रियता से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों से इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर के माध्यम से नियमित संवाद बनाकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाए। ‘108’ तथा एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं के वाहनों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।
उन्होंने जनपद लखनऊ तथा कानपुर नगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। इसके दृष्टिगत अधिक से अधिक कांन्टेक्ट ट्रेसिंग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यन्त सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया जाए।
उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमों का गठन किया जाए। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे करने वाले टीम्स के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY