24 Aug, 23:49 (IST)

उत्तर प्रदेश बलिया जिले में एक पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

24 Aug, 23:47 (IST)

8 बार ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर की सेफ रहने की अपील है.

24 Aug, 23:18 (IST)

वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से शुरू होने जा राही है. जो 5 सितंबर तक चलेगी.

24 Aug, 23:03 (IST)

रायगढ़ इमारत हादसे में एक की मौत हुई है. वहीं सात लोग घायल हुए हैं.

24 Aug, 22:43 (IST)

रिपब्लिकन पार्टी ने आधिकारिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप औऱ माइक पेंस को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए रीनॉमिनेट किया.

24 Aug, 22:30 (IST)

DRDO के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी को मोदी सरकार में मिला 2 साल का सेवा विस्तार मिला है.

24 Aug, 21:15 (IST)

रायगढ़ इमारत हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने NDRF डायरेक्टर से बात की है. उन्होंने हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.

24 Aug, 21:12 (IST)

मुंबई में कोरोना के सोमवार को 743 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 20 लोगों की मौत है.

24 Aug, 20:27 (IST)

कोरोना के पजांब में सोमवार को 1516 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 43,284 हो गई हैं.

24 Aug, 20:21 (IST)

दुनिया के सबसे तेज धावक रहे उसैन बोल्ट उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Load More

आज कांग्रेस पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा देंगी. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे इस पद पर नहीं बने रहना चाहतीं और नया पार्टी अध्यक्ष का चयन कर ले. पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पहले ही कह चुके हैं कि इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जल्द ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. 24 से 48 घंटों के अंदर रिया चक्रवर्ती को समन किया जा सकता है. गौरतलब रविवार की पूछताछ में सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछा. सीबीआई ने पूछा कि रिया क्यों छोड़कर गई? बता दें कि रविवार को सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जांच की.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में अबतक 2.36 करोड़ लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही इससे संक्रमित आठ लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 60 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि विश्वभर में अभी भी 67 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.06 लाख नए मामले आए और 4235 लोगों की जान चली गई.

बात करें देश में मौसम विभाग की तो दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान और गुजरात में कई जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर मॉनसून वर्षा जारी रहने की संभावना है. केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.