उत्तर प्रदेश बलिया जिले में एक पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Ballia: A journalist Ratan Singh was shot dead in Phephna village of the dist this evening. SP Devendra Nath says, "He was shot dead at the residence of the village head. It's being told that they had some old dispute. Investigation is underway. All accused will be arrested soon" pic.twitter.com/qlfCEDFvy0— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2020
8 बार ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर की सेफ रहने की अपील है.
Stay Safe my ppl 🙏🏿 pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020
वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से शुरू होने जा राही है. जो 5 सितंबर तक चलेगी.
Vaishno Devi online yatra registration & helicopter booking is available from 26th August to 5th September 2020: Ramesh Kumar Jangid, CEO of Mata Vaishno Devi Shrine Board, J&K— ANI (@ANI) August 24, 2020
रायगढ़ इमारत हादसे में एक की मौत हुई है. वहीं सात लोग घायल हुए हैं.
#UPDATE One dead and seven injured in the building collapse incident: Raigad Police#Maharashtra https://t.co/qKyJdHuJUz— ANI (@ANI) August 24, 2020
रिपब्लिकन पार्टी ने आधिकारिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप औऱ माइक पेंस को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए रीनॉमिनेट किया.
Republican party announces official renomination of Donald Trump & Mike Pence for President & Vice President of US.
"We go forward confident in our cause of re-electing President & Vice President 70 days from now", tweets Ronna McDaniel, Republican National Committee Chair pic.twitter.com/R8NDn2SMG4— ANI (@ANI) August 24, 2020
DRDO के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी को मोदी सरकार में मिला 2 साल का सेवा विस्तार मिला है.
Defence Research and Development Organisation (DRDO) Chairman G Satheesh Reddy (file pic) granted two-year service extension by government.
"My agenda will be to continue working for achieving self-reliance in the defence sector of the country," says Dr G. Satheesh Reddy to ANI pic.twitter.com/mYpYcooqza— ANI (@ANI) August 24, 2020
रायगढ़ इमारत हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने NDRF डायरेक्टर से बात की है. उन्होंने हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.
The collapse of a building in Raigad, Maharashtra is very tragic. Have spoken to DG @NDRFHQ to provide all possible assistance, teams are on the way and will be assisting with the rescue operations as soon as possible. Praying for everyone’s safety.— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2020
मुंबई में कोरोना के सोमवार को 743 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 20 लोगों की मौत है.
आज मुंबई में 743 नए #COVID19 मामले, 1,025 रिकवरी और 20 मौतें दर्ज की गई। मुंबई में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,091 हो गई, जिनमें 18,263 सक्रिय मामले, 1,11,084 रिकवर मामले और 7,439 मौतें शामिल हैं : बृहन्मुंबई नगर निगम, महाराष्ट्र pic.twitter.com/NSiop2GcIO— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
कोरोना के पजांब में सोमवार को 1516 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 43,284 हो गई हैं.
1,516 new #COVID19 cases reported in Punjab today. The total number of cases rises to 43,284 including 13,798 active cases, 28,357 recovered cases & 1,129 deaths so far: State Health Department, Government of Punjab pic.twitter.com/QXER256hMU— ANI (@ANI) August 24, 2020
दुनिया के सबसे तेज धावक रहे उसैन बोल्ट उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए
आज कांग्रेस पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा देंगी. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे इस पद पर नहीं बने रहना चाहतीं और नया पार्टी अध्यक्ष का चयन कर ले. पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पहले ही कह चुके हैं कि इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जल्द ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. 24 से 48 घंटों के अंदर रिया चक्रवर्ती को समन किया जा सकता है. गौरतलब रविवार की पूछताछ में सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछा. सीबीआई ने पूछा कि रिया क्यों छोड़कर गई? बता दें कि रविवार को सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जांच की.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में अबतक 2.36 करोड़ लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही इससे संक्रमित आठ लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 60 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि विश्वभर में अभी भी 67 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.06 लाख नए मामले आए और 4235 लोगों की जान चली गई.
बात करें देश में मौसम विभाग की तो दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान और गुजरात में कई जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर मॉनसून वर्षा जारी रहने की संभावना है. केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.