बेंगलुरु, नौ अगस्त कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,985 मामले सामने आए और कोविड-19 से 107 मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.78 लाख हो गई।
यह भी पढ़े | Atma Nirbhar Bharat Saptah: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को करेंगे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' का शुभारंभ.
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को कोविड-19 के 5,670 मरीज ठीक हो गए।
अब तक राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों में से 93,908 लोग ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में 80,973 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 678 आईसीयू में भर्ती हैं।
अकेले बेंगलुरु में संक्रमण के 1,948 मामले सामने आए और महामारी से 22 मरीजों की मौत हो गई।
अब तक बेंगलुरु में कोविड-19 से 1,240 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को 107 मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,198 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY