नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) सोमवार दोपहर 3.30 बजे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' (Atma Nirbhar Bharat Saptah) का शुभारंभ करेंगे. इस बात की जानकारी रविवार को रक्षा मंत्री कार्यालय ने दी. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे. रविवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि बड़ी हथियार प्रणालियों का निर्माण अब भारत में होगा. उन्होंने कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बड़े एवं कड़े निर्णय लिए जा रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर 2024 तक के लिए रोक लगाने के ऐलान किया. रक्षा मंत्री ने बताया भारत 2024 तक 101 हथियार और सैन्य प्लेटफॉर्म जैसे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, पारंपरिक पनडुब्बियों, क्रूज मिसाइलों के आयात को रोक देगा. यह भी पढ़ें: Defence Ministry Imposes Import Embargo on 101 Weapons, Defence Systems: रक्षा मंत्रालय ने 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध, यहां देखें पूरी सूची.
यह कदम घरेलू रक्षा उत्पादन को गति देने के लिए है. राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय अब एक बड़ी छलांग के लिए तैयार है. यह प्रधानमंत्री मोदी के आत्मानिर्भर भारत के स्पष्ट आह्वान के अनुरूप स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए है.
रक्षा मंत्री कार्यालय का ट्वीट
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh will launch ‘Atma Nirbhar Bharat Saptah’ at 3.30 pm tomorrow. #AtmaNirbharBharat
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) August 9, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में एक आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रूपरेखा भी प्रस्तुत करेंगे.
पीएम मोदी ने पहली बार 12 मई को राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने विजन को देश के सामने रखा था. पीएम ने COVID-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी. तब से, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों ने प्रमुख क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है.
राजनाथ सिंह ने कहा, ''हमारी सरकार किसी भी कीमत पर भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता को कोई नुकसान नहीं होने देगी." रक्षा मंत्री ने कहा कि अब भारत में बड़े हथियारों का उत्पादन किया जाएगा और देश इसे रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिए अपने निर्यात की तलाश करेंगे.