अमरावती, आठ मई आंध्र प्रदेश में हॉटस्पॉट के बाहर सामने आ रहे कोविड-19 के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 54 नए मामले सामने आए हैं और तीन संक्रमित लोगों की जान गई है।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कुल 1,887 मामले हैं और 41 लोगों की इससे जान जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 62 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अभी तक राज्य में 842 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,004 लोगों का इलाज जारी है।
अनंतपुरमू में 16 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब कोविड-19 के 99 मामले हैं। वहीं विशाखापत्तनम में 11 नए मामले आने के बाद 57 और पश्चिम गोदावरी मे नौ नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के 68 मामले हैं।
चित्तूर जिले में तीन नए मामले सामने आए। वहीं ग्रीन जोन में शामिल विजयनगरम एक नया मामला सामने आने के बाद ऑरेंज जोन में आ गया।
इस बीच, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 हॉटस्पॉट कुरनूल, गुंटूर और कृष्णा जिलों में पिछले 24 घंटे में क्रमश: सात, एक और छह नए मामले सामने आये। इससे इन जिलों में कुल मामले बढ़कर क्रमश: 5,47, 374 और 322 हो गए।
कुरनूल जिले में पिछले 24 घंटे में दो संक्रमित लोगों की जान भी चली गई। वहीं विशाखापत्तनम में वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की जान गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)