बेंगलुरु, छह जनवरी कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक मामले आए, वहीं मृत्यु का केवल एक मामला सामने आया जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 30,22,603 हो गए और कोविड-19 से मृतक संख्या 38,358 हो गई।
राज्य में पिछले सप्ताह से संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और बुधवार को 4,246 की तुलना में आज 5,031 नये मामले दर्ज किए गए।
नये मामलों में से 4,324 मामले बेंगलुरु शहरी से सामने आए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 22,173 है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि आज संक्रमण दर 3.95 प्रतिशत है।
हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को पिछले कई हफ्तों में संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए, जब कोविड-19 के 498 मामले सामने आए।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,655 हो गई। वहीं, मृतक संख्या 3,863 बनी रही।
जिले के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 29 विद्यार्थी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।
तेलंगाना में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,913 नये मामलों के साथ कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई, जिससे संक्रमण के कुल मामले 6,87,456 हो गए, जबकि दो और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,036 हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 349 नये मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के मामले 3,42,768 हो गए, जबकि पिछले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश में वायरस के कारण तीन मरीजों की मौत हुई।
तमिलनाडु में कोविड के मामले बृहस्पतिवार को नये चरम पर पहुंच गए जहां 6,983 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 11 मरीजों की मौत हुई।
हरियाणा में कोविड-19 मामलों में एक और बड़ी वृद्धि देखी गई जहां गुरुग्राम जिले में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2,678 नये मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, हरियाणा में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में इस प्रकार के संक्रमणों की संख्या 114 हो गई, जिनमें से 31 उपचाराधीन हैं जबकि बाकी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर के 87 चिकित्सकों सहित 196 स्वास्थ्य कर्मी, 26 दिसंबर से चार जनवरी तक की 10 दिन की अवधि के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इस प्रमुख संस्थान के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)