बेंगलुरु, 10 अगस्त कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,267 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,354 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि इसी दौरान कोविड-19 से 114 मरीजों की मौत होने के बाद इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,312 हो गया।
विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को कोविड-19 के 5,218 मरीज ठीक हो गए।
अब तक राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों में से 99,126 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | Tamil Nadu Mobile Phone Blast: तमिलनाडु में मोबाइल फोन विस्फोट, महिला समेत उसके दो बच्चों की झुलसकर मौत.
वर्तमान में 79,908 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 681 आईसीयू में भर्ती हैं।
राज्य में अब तक 17,29,067 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY