बेंगलुरु: कर्नाटक में कोविड-19(COVID-19) के कारण 517 लोगों की बुधवार को मौत होने के बाद राज्य में इस बीमारी से हुई मौत का आंकड़ा 20,368 पर पहुंच गया है जबकि 39,998 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 20,53,191 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Dept) ने बताया कि राज्य में 5,92,182 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि बुधवार को 34,752 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 14,40,621 हो गई है.
बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 16,286 मामले सामने आए और 275 लोगों की मौत हुई जो राज्य में सबसे अधिक है. शहर में अब तक 9,99,806 मामले सामने आए हैं और 8,694 लोगों की मौत हुई है. यहां 3,60,619 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. तुमकुरु जिले में संक्रमण के 2,360 मामले आए जो बेंगलुरु के बाद सबसे ज्यादा है और यहां 14 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़े: COVID-19: कर्नाटक में कोरोना ने बढ़ाई संकट, पिछले 24 घंटे में 47,563 नए केस, 482 लोगों ने तोड़ा दम
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बेल्लारी में संक्रमण के 1,823 मामले, मैसुरु में 1,773, हासन में 1,572, मांड्या में 1,223, बेंगलुरु ग्रामीण में 1,138, शिवमोगा में 1,125 और दक्षिण कन्नड में 1,077 मामले सामने आए. इसके अलावा बगलकोटे, बेलगावी, चामराजनगर, चिकबल्लापुरा, चिकमंगलुरु, धारवाड़, कलबुर्गी, कोडागू, कोलार, उडुपी, उत्तर कन्नड़, विजयपुरा और यादगीर जिले में 500 से ज्यादा मामले सामने आए. विभाग ने बताया कि बुधवार को कुल 1,34,792 जांच की गईं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)