देश की खबरें | कोविड-19: अहमदाबाद में संक्रमण के 210 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 25,000 के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 23 जुलाई गुजरात के अहमदाबाद जिले में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 210 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद बृहस्पतिवार को शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 25,000 पार पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | मुंबई: दादर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई वेंडिंग मशीन : 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने कहा कि अहमदाबाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,173 हो गई है।

गुजरात में अब तक सामने आए कुल 52,563 मामलों की यह लगभग आधी संख्या है।

यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 632 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 25,000 के पार.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 210 नए मामलों में से 187 मामले अहमदाबाद शहर से सामने आए हैं और 23 जिले के ग्रामीण अंचल से सामने आए हैं।

पिछले चौबीस घंटे में शहर में कोविड-19 से चार मरीजों की मौत हो गई और ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक इस महामारी से 1,565 मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)