देश की खबरें | कोविड-19 : गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,144 नए मामले, 24 लोग की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 29 जुलाई गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,144 नए मामले सामने आए हैं वहीं 24 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गुजरात में अभी तक कुल 59,126 लोगों के संक्रमित होने की जबकि संक्रमण से 2,396 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | सचिन पायलट ने गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई, जवाब मिला- लौटकर सरकार का साथ दीजिए.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में आज 783 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही अभी तक कुल 43,195 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

विभाग के अनुसार, राज्य में फिलहाल 13,535 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 89 मरीज वेंटीलेटर हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के गुजरात में 1144 नए मामले पाए गए, 24 की मौत: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अहमदाबाद में आज कोविड-19 के 152 नए मामले आने के साथ ही जिले में अभी तक कुल 26,184 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या 1,588 हो गई है।

गुजरात में कोविड-19 की स्थिति इस प्रकार है... अभी तक कुल 59,126 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, नए मामले 1,144, अभी तक 2,396 लोगों की मौत, 43,195 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, उपचाराधीन लोगों की संख्या 13,535 है जबकि राज्य में अभी तक कुल 7,13,006 लोगों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)