KKR vs SRH, IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स का आखिरी प्रैक्टिस सेशन बारिश की भेंट चढ़ा, गौतम गंभीर ने किया पिच का मुआयना

पिच को ढके जाने से पहले केकेआर के ‘मेंटोंर’ गौतम गंभीर ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ लंबे समय तक उसका करीब से निरीक्षण किया. रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है लेकिन उमस के साथ बादल छाए रहने की संभावना जतायी गयी है.

KKR (Photo Credit: IPL)

चेन्नई: तेज बारिश के कारण रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अंतिम अभ्यास सत्र में बाधा उत्पन्न हुई. सनराइजर्स ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. टीम ने शनिवार को अभ्यास सत्र आयोजित नहीं करने का फैसला किया था.

केकेआर की टीम को शाम में अभ्यास करना था लेकिन फुटबॉल के साथ वार्मअप कर रहे थे तभी बारिश होने लगी. इससे खिलाड़ियों को पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा. इस दौरान मैदानकर्मियों ने फाइनल में इस्तेमाल होने वाले जल्दी से चौथी पिच को ढक दिया. IPL 2024: आईपीएल के एक सीजन में इन बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, तीन ऑस्ट्रेलियाई शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट

दूसरा क्वालीफायर काली मिट्टी की पिच पर खेला गया जिससे स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों को काफी मदद मिली. फाइनल में लाल मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल होगा इस पर शुक्रवार की तुलना में गेंद बेहतर तरीके से बल्ले पर आने की उम्मीद है.

पिच को ढके जाने से पहले केकेआर के ‘मेंटोंर’ गौतम गंभीर ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ लंबे समय तक उसका करीब से निरीक्षण किया. रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है लेकिन उमस के साथ बादल छाए रहने की संभावना जतायी गयी है.

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ‘रेमल’ के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी में ज्यादा प्रभाव पड़ने की संभावना कम है. बारिश के कारण अगर दिन का खेल धुला तो फाइनल के लिए एक अतिरिक्त दिन आरक्षित है और सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2025, MA Chidambaram Stadium Pitch Stats & Records: चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20, मैच से पहले जानें के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

IND vs ENG 2nd T20I 2025 Preview: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IND Likely Playing XI For 2nd T20I vs ENG 2025: दूसरे टी20 में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, मोहम्मद शमी की होगी वापसी? चेन्नई में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकता हैं भारत

How To Watch IND vs ENG, 2nd T20I Live Streaming In India: इन दिन खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच; अभी से जान सभी जानकारी

\