IPL 2024: आईपीएल के एक सीजन में इन बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, तीन ऑस्ट्रेलियाई शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट
ट्रैविस हेड (Photo Credits: IPL/Twitter)

Indian Premier League 2024: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला. महज एक मैच के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का विनर मिल जाएगा. ट्रॉफी जीतने की रेस में 10 टीमों में से दो टीमें अभी भी बनी हुई हैं.

क्वालीफायर 2 के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने फाइनल में अपनी जगह बना ली और अब खिताबी मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. IPL 2024 Winner Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, रनरउप भी होंगे मालामल; जानें किसे कितनी मिलेगी प्राइज मनी

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के लिए इस साल का सीजन यादगार रहा है. आईपीएल के इतिहास में ट्रैविस हेड ने एक सीजन में पावरप्ले के दौरान 400 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन में ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में 402 रन बनाए हैं. ट्रैविस हेड ने चेपॉक में खेले गए क्वालीफायर-2 में यह उपलब्धि हासिल की. ऐसे में चलिए देखते हैं कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा पावरप्ले रन वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं.

इन बल्लेबाजों ने पावर प्ले में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

डेविड वार्नर: आईपीएल 2016 ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए यादगार रहा था. डेविड वार्नर के प्रदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी दिलाने में काफी मदद की थीं. डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए 848 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली (973) के बाद डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर थे. उस सीजन में डेविड वार्नर ने पावरप्ले में 90 से अधिक की औसत से 467 रन बनाए थे. उस दौरान डेविड वार्नर 5 बार आउट हुए और उनकी स्ट्राइक रेट 150.16 की रही थी.

ट्रैविस हेड: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावरप्ले में 13 गेंदों में 16 रन बनाए. इसके साथ ही ट्रैविस हेड के इस सीजन में पावरप्ले में 14 पारियों में 80 से अधिक की औसत से 402 रन हो गए. ट्रैविस हेड ने 209.37 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. ट्रैविस हेड 14 पारियों में 5 बार पावरप्ले में आउट हुए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में ट्रैविस हेड 34 रन पर आउट हो गए. ट्रैविस हेड को संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा था.

एडम गिलक्रिस्ट: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2009 में अब बंद हो चुकी डेक्कन चार्जर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उस सीजन में एडम गिलक्रिस्ट ने 30.93 की औसत और 152.30 की स्ट्राइक रेट से 495 रन अपने नाम किए थे. एडम गिलक्रिस्ट ने पावरप्ले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 165.36 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाए थे. पावरप्ले में एडम गिलक्रिस्ट की औसत 47.75 की रही थी और वह 8 बार आउट हुए थे.

जोस बटलर: आईपीएल 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के घातक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का दबदबा रहा था. उस सीजन में जोस बटलर ने 57.53 की दमदार औसत से सबसे ज्यादा रन 863 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया था. उस सीजन में जोस बटलर के बल्ले से 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं. पूरे सीजन में जोस बटलर ने 45 छक्के जड़े थे. इसी तरह जोस बटलर ने पावरप्ले में 53.42 की औसत और 133.57 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए थे.