जकार्ता, 24 जनवरी किरण जॉर्ज ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन स्टार खिलाड़ी एच एस प्रणय सिंगापुर के पूर्व विश्व चैम्पियन लोह कीन यिऊ से हारकर बाहर हो गये।
तेईस साल के जॉर्ज ने पहले दौर ममें एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 18-21 21-16 21-19 से हरा दिया।
प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के जॉर्ज ने मंगलवार को दो जीत दर्ज करने क बाद मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।
दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पहले दौर में लोह से 18-21 21-19 10-21 से हार गये।
इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हार गये थे।
प्रणय (31 वर्ष) पिछले साल एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)