देश की खबरें | कानूनी पेचीदगी में उलझाकर शराब माफिया का संरक्षण कर रही खट्टर सरकार : सुरजेवाला
जियो

जींद, 27 मई कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर शराब घोटाले को दबाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पूरे हरियाणा में शराब घोटाले की परतें उजागर हो चुकी हैं। लेकिन खट्टर सरकार ने जानबूझकर शराब घोटाले को विशेष जांच दल के पचड़े में फंसा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले पर पर्दा डालने की साजिश की जा रही है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 30 जून तक रहेंगे बंद- शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी: 27 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सुरजेवाला ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि खट्टर सरकार ने पूरा मामले को उलझा दिया है।

उन्होंने दावा किया कि इससे साफ हो जाता है कि प्रदेश सरकार शराब माफिया द्वारा लॉकडाउन में गैर-कानूनी तरीके से शराब बेचने पर पर्दा डालने की साजिश रचने में लगी है।

यह भी पढ़े | एक मंदिर की खुदाई के दौरान वियतनाम में मिला 9वीं शताब्दी का शिवलिंग, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की तारीफ की.

सुरजेवाला ने कहा कि शराब घोटाले पर मुख्यमंत्री की चुप्पी कहीं न कहीं पूरे मामले को रफा- दफा करने तथा सरकार में शामिल राजनीतिज्ञों व अफसरों को बचाने के बारे में मूक सहमति को जताती है।

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के 5.5 वर्षों में किसी मामले या घोटाले की पूरी जांच नहीं हुयी। उन्होंने इस क्रम में धान घोटाला, खनन घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला आदि का जिक्र किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)