कलबुर्गी (कर्नाटक), 11 जून : केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 11 साल पूरे होने पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर इस अवधि के दौरान 33 गलतियां करने का आरोप लगाया. खरगे ने दावा किया कि उन्होंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलते हों, लोगों को ‘फंसाते’ हों तथा युवाओं को ‘धोखा’ देते हों. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “11 साल हो गए और 33 गलतियां की गई हैं.
आप जानते हैं और मैं संसद में भी कहता रहा हूं - मैंने ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा जो इतना झूठ बोलते हों, इतनी गलतियां करते हों, लोगों को फंसाते हों, युवाओं को बरगलाते हों, गरीबों को फंसाकर वोट लेते हों. मैं 55 साल सत्ता में रहा हूं और 65 साल से राजनीति में हूं, मगर उनके जैसा कोई नहीं हुआ.” खरगे ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री हर बात पर झूठ बोलते हैं और जो कहते हैं उसे लागू नहीं करते तथा जब उनसे सवाल किया जाता है तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता. यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर इंदौर के महापौर ने जांच के लिए मेघालय पुलिस को धन्यवाद दिया
उन्होंने कहा, “चाहे नोटबंदी हो, चाहे रोजगार सृजन हो, चाहे एमएसपी हो, ऐसी कई बातें हैं. उन्होंने कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने लोगों से झूठ बोला है, गलती की है, और न ही कभी उसके लिए माफी मांगी. वह एक के बाद एक बातें कहते रहते हैं और अब 11 साल हो गए हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने नौ जून 2024 को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. मोदी सरकार ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली और कुल 11वीं वर्षगांठ मनाई.













QuickLY