वायनाड (केरल), दो अगस्त केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 195 पर पहुंच गई है। वायनाड की जिलाधिकारी मेघाश्री डी.आर. ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 195 शवों के अलावा मलबे से शरीर के अंगों को भी एकत्र किया गया है। इनकी शिनाख्त आनुवंशिक परीक्षण के जरिए की जा रही है।
केरल के एडीजीपी एम.आर. अजित कुमार ने इससे पहले कहा था कि लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार बृहस्पतिवार रात तक 190 शव बरामद किये गये थे जिनमें 76 महिलाएं और 27 बच्चे शामिल हैं।
जिला प्रशासन ने कहा था कि मलप्पुरम से होकर बहने वाली चलियार नदी के एक हिस्से में 143 शव और शरीर के अंग मिले थे जिन्हें वायनाड लाया गया।
प्रशासन ने एक दिन पहले कहा था कि 107 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। वायनाड में 9,328 लोग 91 राहत शिविरों में रह रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)