देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 4,138 नए मामले आए; 7,108 लोग बीमारी से ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,138 नए मामले सामने आए जबकि 7,108 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 47 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,533 हो गई।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 3.55 लाख लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,31,329 हैं।

यह भी पढ़े | Kabul University Attack: पीएम मोदी ने की काबुल हमले की निंदा, कहा- आतंक के खिलाफ संघर्ष में हम अफगानिस्तान के साथ.

वर्तमान में कुल 86,681 लोगों का इलाज चल रहा है।

कोझिकोडे में सबसे अधिक 576 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम में 518, अलाप्पुझा में 498 और मलप्पुरम में 467 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | GST Compensation: जीएसटी मुआवजा: 16 राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों को हस्तांतरित किए 6,000 करोड़ रूपए  .

कोविड-19 के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1,533 हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक, 47,28,404 नमूनों की जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)