देश की खबरें | वायनाड में आपदा प्रभावित लोगों के लिए टाउनशिप योजना बना रही केरल सरकार: विजयन ने सिद्धरमैया से कहा

तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कर्नाटक के अपने समकक्ष सिद्धरमैया को सूचित किया है कि उनकी सरकार ने वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए वायथिरी तालुका में दो स्थानों की पहचान की है, जहां वह मजबूत और आपदा-रोधी टाउनशिप स्थापित करने की योजना बना रही है।

विजयन ने आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए 100 मकान बनाने की पेशकश किए जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनका आभार भी व्यक्त किया।

सिद्धरमैया ने विजयन को नौ दिसंबर को लिखे अपने पत्र में कहा था कि उनकी सरकार विनाशकारी भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के वास्ते वायनाड में घर बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए तैयार है।

विजयन ने सिद्धरमैया को सूचित किया कि केरल सरकार वायनाड में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए प्राप्त समर्थन के कई प्रस्तावों को लागू करने के लिए एक विस्तृत प्रायोजन ढांचे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा, ‘‘यह रूपरेखा सुनिश्चित करेगी कि कर्नाटक सरकार सहित सभी उदार प्रस्तावों को आपदा प्रभावित परिवारों के लिए एक व्यापक योजना में एकीकृत किया जाए।’’

तेरह दिसंबर को लिखे गए पत्र में कहा गया कि केरल सरकार आपदा से प्रभावित परिवारों को उन स्थानों पर पुनर्वासित करने की योजना बना रही है जो स्थिर हैं और भविष्य में आपदाओं के लिहाज से अति-संवेदनशील नहीं हैं। इसमें कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नए स्थान उनके पिछले घरों के काफी करीब हों, जिनसे लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

अपने पत्र में, सिद्धरमैया ने इस बात पर जोर दिया था कि उनकी सरकार की पहल का उद्देश्य उन लोगों के लिए एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण प्रदान करना है जिन्होंने अपने घर, आजीविका और प्रियजनों को खो दिया है।

इस साल 30 जुलाई को मुंदक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था, जिससे दोनों क्षेत्र लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए थे। इस आपदा में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)