Kerala by-Election: पलक्कड़ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना, उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
Credit- ANI

पलक्कड़ (केरल), 24 अक्टूबर : केरल के पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सहित तीन प्रमुख राजनीतिक घटकों के उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. यूडीएफ उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल और एलडीएफ के डॉ. पी सरीन ने बृहस्पतिवार को राजस्व प्रभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी एस. श्रीजीत के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए.

कांग्रेस के पलक्कड़ जिला समिति कार्यालय से यूडीएफ की रैली के बाद ममकूटथिल ने अपराह्न करीब 12 बजे अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक पीसी विष्णुनाथ, इस निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मौजूदा सांसद शफी परमबिल और यूडीएफ के अन्य नेता भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले ममकूटथिल पलक्कड़ में अपने किराए के नए फ्लैट में गृह प्रवेश समारोह में शामिल हुए.पलक्कड़ से नामांकन भरने के लिए सरीन माकपा के जिला समिति के कार्यालय से आरडीओ कार्यालय पहुंचे और इस दौरान उनके साथ वाम मोर्चे के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : उप्र में उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे: कांग्रेस

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक रह चुके सरीन बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करने से पहले त्रिशूर में मुरली मंदिरम स्थित के करुणाकरन के स्मारक पर पहुंचे. कांग्रेस की ओर से ममकूटथिल को निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सरीन ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ दी थी. बाद में वह माकपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गए, जिसने उन्हें स्वतंत्र उम्मीदवार बना दिया.

कांग्रेस के शफी परमबिल और माकपा सदस्य के. राधाकृष्णन के, वडकारा और अलाथुर निर्वाचन क्षेत्रों से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद पलक्कड़ और चेलक्कारा विधानसभा सीट खाली हो गई हैं इसीलिए इन सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया है. पलक्कड़ सीट पर 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन, परमबिल से 3,850 मतों के अंतर से हार गए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे. शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. पलक्कड़ और चेलक्कारा विधानसभा सीट तथा वायनाड लोकसभा सीट के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.