चमकौर साहिब (पंजाब), 2 जनवरी : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहरों के दौरान उनका स्वास्थ्य मॉडल पूरी तरह विफल हो गया था
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चन्नी ने दावा किया कि महामारी की दो लहरों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी से हजारों लोग इलाज कराने के लिए पंजाब आए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है . यह भी पढ़ें : Whatsapp ने नवंबर 2021 में भारत में 17.5 लाख खराब खातों पर प्रतिबंध लगाया
चन्नी ने कहा, ‘‘अब केजरीवाल पंजाब में दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को दोहराने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन पंजाब के लोग ऐसे हथकंडों को भली भांति जानते हैं’’