अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों से कहा- पूरा देश आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कश्मीरी पंडितों को ‘ज्येष्ठ अष्टमी’ की बधाई दी और कहा कि पूरा देश उनके सुख-दुख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक की टिप्पणी कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं की पृष्ठभूमि में आई है. केंद्र को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए : केजरीवाल

केजरीवाल ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज ज्येष्ठ अष्टमी का पवित्र दिन है. सभी कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों को इस शुभ दिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मां खीर भवानी का आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बना रहे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कश्मीरी पंडित समुदाय को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पूरा देश आपके हर सुख-दुख में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.’’

आप पिछले कुछ हफ्तों से कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं का मुद्दा उठा रही है. पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर यहां जंतर-मंतर पर पांच जून को जन आक्रोश रैली की थी.

रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने के लिए भाजपा-नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मांग की थी कि केंद्र हत्याओं को रोकने के लिए एक कार्य योजना पेश करे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है.

कश्मीर में लक्षित हत्याओं का सिलसिला मई में शुरू हुआ, जिसमें आतंकवादी हमलों में मारे जाने वालों में एक क्लर्क राहुल भट भी शामिल था, जिसकी बडगाम जिले के चदूरा में तहसीलदार के कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

एक मई से अब तक की गई आठ लक्षित हत्याओं में पांच नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो ड्यूटी पर नहीं थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)